सीतापुर। बिसवां के एक युवक ने देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। विश्व हिंदू परिषद ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हवालात पहुंचते ही आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। फूट-फूटकर रोया।
टिकरा गांव निवासी प्रिंस कुमार ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट साझा की। पोस्ट वायरल होते हुए क्षेत्र में लोग आक्रोशित हो गए। चार अक्तूबर को विश्व हिंदू परिषद के जिला सह संयोजक संदीप अवस्थी ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने प्रिंस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक टीपी सिंह ने बताया कि प्रिंस कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी बोला- गलती हो गई, अब ऐसा नहीं होगा
आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचते ही रोने लगा। उसने कहा कि उसके छोटे बच्चे से गलती हो गई थी। अब ऐसा नहीं होगा। माफ कर दीजिए।