Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: बाइक शाेरूम के गोदाम में लगी आग

Sitapur News: बाइक शाेरूम के गोदाम में लगी आग

3
0

सीतापुर। शहर में एसपी ऑफिस के सामने बने बाइक व इलेक्ट्राॅनिक शोरूम के बेसमेंट में रविवार शाम आग लग गई। बेसमेंट में शोरूम संचालक ने गोदाम बना रखा था। इसमें बाइक व अन्य सामान रखा हुआ था। लपटों में गोदाम में रखीं नई बाइकें राख हो गईं। सूचना पाकर दमकल की छह गाड़ियाें ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि कितने का नुकसान हुआ है, इसका पता अभी नहीं चल सका है।

आंख अस्पताल मार्ग पर अग्रवाल बाइक शोरूम और अनमोल इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। शाम करीब छह बजे शोरूम की इमारत में पीछे की ओर बने गोदाम में आग लग गई है। सूचना पाकर दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि लपटें इतनी तेज थीं कि टीम को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत उठानी पड़ी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष सिंह ने बतााय कि शोरूम के मालिक अशोक अग्रवाल ने फोन कर जानकारी दी थी कि शोरूम की इमारत में बने गोदाम में आग लग गई है। बतायाकि शोरूम के ठीक पीछे बेसमेंट में गोदाम बना है। अंदर जाने का सिर्फ एक ही रास्ता था। धुएं के कारण दमकलकर्मियों को राहत व बचाव कार्य में काफी दिक्कत हुई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका है कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी होगी। शोरूम मालिक की मानें तो अंदर करीब 600 नई बाइकें, मोबिल व अन्य सामान था। लपटों में सब जलकर राख हो गया है। दमकल की छह गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया।
सटा हुआ है एसबीआई बैंक, काफी देर से निकल रहा था धुआं
गोदाम से सटी हुई इमारत में एसबीआई की मुख्य शाखा है। आग बेसमेंट में लगी थी। इसलिए लपटें बाहर नहीं फैल सकीं। वरना बैंक की इमारत को भी काफी नुकसान हो सकता था। गोदाम और एसबीआई की इमारत के बीच करीब छह फीट का गलियारा है। उसमें भारी मात्रा में कबाड़ पड़ा हुआ था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम चार बजे से गोदाम से धुआं निकल रहा था।

नहीं मिले सुरक्षा के मानक, कबाड़ में पड़ा मिला सिलिंडर
सूचना मिलते ही शहर कोतवाल अनूप शुक्ल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शोरूम के पीछे ही बेसमेंट में गोदाम बना था। प्रवेश करने के लिए सिर्फ एक ही छोटा सा गेट था। आग बुझाने के लिए लगा सिलिंडर कबाड़ में पड़ा था। कुल कितने रुपयों का नुकसान हुआ है। यह शोरूम मालिक अभी आकलन नहीं कर पाए हैं। बताया कि गोदाम में सुरक्षा के मानक पूरे नहीं थे। इसकी जांच विभागीय अधिकारियों से कराई जाएगी।

हमेशा गोदाम में रहती है बाइकें, एक दर्जन से अधिक कर्मचारी जुटे
जिस शोरूम में आग लगी वहां पर काफी समय से बाइकों की बिक्री की जा रही है। त्योहार के चलते शोरूम मालिक ने बिक्री के लिए बाइक का काफी स्टॉक मंगाया था। इस वजह से काफी नुकसान हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here