सीतापुर। लखनऊ स्थित अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के इच्छुक श्रमिकों को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में आवेदन करना होगा। सहायक श्रमायुक्त उमेश कुमार ने बताया कि इस स्कूल में श्रमिकों के बच्चों की कक्षा छह से 12 तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है। कक्षा छह में 140 सीट, नौ में 140 सीट के लिए पात्रों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इसके लिए 5 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इसकी प्रवेश परीक्षा तिथि 23 फरवरी है। इच्छुक श्रमिक सभी प्रपत्रों संग आवेदन पत्र कार्यालय में समय से जमा कर दें।