Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: गांवों के प्लास्टिक कचरों का आरआरसी में होगा निस्तारण

Sitapur News: गांवों के प्लास्टिक कचरों का आरआरसी में होगा निस्तारण

1
0

सीतापुर। गांवों को साफ-सुथरा रखने के लिए यहां से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे को सफाईकर्मी एकत्रित कर कूड़ा निस्तारण केंद्र (आरआरसी) पहुंचाएंगे। एडीओ पंचायत ग्राम पंचायतवार इकट्ठा कचरे की सूचना जिला मुख्यालय को देंगे जिससे गांवों को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति मिल सके।

गांवों को प्लॉस्टिक के कचरे से मुक्त करने के लिए प्लॉस्टिक मुक्त अभियान शुरू करने के निर्देश एडीओ पंचायत को दिए गए हैं। प्लॉस्टिक के समुचित निपटान के लिए सभी ग्राम पंचायतों के राजस्व गांवों में नियुक्त सफाई कर्मियों की ओर से तालाब, धार्मिक स्थल, हॉट बाजार, दुकान व स्कूल आदि सार्वजनिक स्थलों से कचरा इकट्ठा किया जाएगा।

स्टिक कचरे के निस्तारण के लिए शीघ्र ही खैराबाद और बिसवां में दो प्लॉस्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीडब्ल्यूएमयू) का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। एकत्रित किए जा रहे प्लॉस्टिक कचरे को इन्हीं यूनिट में खपाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here