Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: ओटीएस योजना के 15 दिन शेष, वाहन स्वामी लाभ उठाएं

Sitapur News: ओटीएस योजना के 15 दिन शेष, वाहन स्वामी लाभ उठाएं

1
0

सीतापुर। एकमुश्त शास्ति समाधान योजना (ओटीएस) चालू होने से पहले जनपद के 10 हजार वाहनों पर 37 करोड़ रुपये कर के रूप में बकाया थे। वर्तमान में एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत 400 वाहन स्वामियों ने एक करोड़ रुपये का बकाया कर जमा कर दिया है। इस योजना की समाप्ति में मात्र 15 दिन का समय शेष रह गया है।

योजना का लाभ लेने के लिए जिन वाहन स्वामियों का कर बकाया है, वे तत्काल भुगतान कर दें। एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई ने बताया है कि एकमुश्त शास्ति समाधान योजना के तहत जब घर-घर जाकर वाहन स्वामियों से संपर्क किया गया तो सामने आया कि जनपद में व्यावसायिक वाहनों की सीरीज यूपी 34 टी, एटी व बीटी के बहुतायत ई रिक्शा भी हैं।

इन्हें यह पता ही नहीं कि वाहन का कर जमा किया जाना है जबकि यूपी 34 सीटी सीरीज के ई रिक्शा को कर मुक्त रखा गया है। ऐसे वाहन स्वामी भी सामने आए जिनके द्वारा वाहन बेच दिया गया या कबाड़ में कटवा दिया गया है। एआरटीओ ने ऐसे वाहन स्वामियों से अपने वाहन का कर एकमुश्त शास्ति समाधान योजना के अंतर्गत जमा करते हुए वाहन का पंजीयन निरस्त करवाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here