Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri News: परीक्षार्थियों के लिए मददगार बनेंगे नमूना प्रश्नपत्र

Lakhimpur Kheri News: परीक्षार्थियों के लिए मददगार बनेंगे नमूना प्रश्नपत्र

0
0

लखीमपुर खीरी। फरवरी की 15 तारीख से सीबीएसई की परीक्षाएं होनी हैं। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर बोर्ड ने अधिकारिक वेबसाइट पर सैंपल प्रश्नपत्र अपलोड किए हैं। छात्र-छात्राएं अपने विषय के हिसाब से प्रश्नपत्र लोड कर सकते हैं। यह प्रश्नपत्र परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित होंगे।

सीबीएसई स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार करीब 7300 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसमें दसवीं में करीब 4100 व 12वीं में करीब 3200 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान काफी पहले ही कर दिया था। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी।

शेड्यूल के अनुसार दसवीं कक्षा में पहला प्रश्नपत्र अंग्रेजी विषय का होगा। 12वीं में एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी। 17 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम है। शेड्यूल जारी होने के बाद परीक्षार्थियों ने तैयारियों में जुटे हैं। इधर परीक्षार्थियों की मदद के लिए बोर्ड की तैयारियां पूरी हैं। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर सैंपल पेपर लोड किए हैं।

कोई भी छात्र-छात्रा बोर्ड की वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर आसानी से प्रश्नपत्र लोड कर सकता है। बताया जाता है कि परीक्षा से पहले सैंपल पेपर की तैयारी करने से काफी कुछ आसान हो जाता है। प्रश्नों को समझने में आने वाली दिक्कतें समाप्त हो जाती हैं। 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जो प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं, उनमें मार्किंग और परीक्षा पैटर्न से परिचित कराया जा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here