Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: अर्पिता बनीं एक दिन की डीएम, महिला सुरक्षा पर दिखीं...

Sitapur News: अर्पिता बनीं एक दिन की डीएम, महिला सुरक्षा पर दिखीं संजीदा

3
0

सीतापुर। जिलाधिकारी का पद भार संभालने के बाद अर्पिता सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। सिधौली तहसील से जमीन के पट्टे पर कब्जेदारी की शिकायत लेकर आए बुजुर्ग को अर्पिता ने न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिया। एसडीएम सिधौली को मामले की जांच सौंपते हुए तत्काल उचित कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया।

सिधौली ब्लाॅक की एक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की तैनाती का मामला उनके सामने आया। उन्होंने संजीदगी से इस मामले की जानकारी लेते हुए खंड विकास अधिकारी सिधौली को जांच सौंपी। डीएम के दफ्तर में बैठकर शिकायती पत्रों पर जांच के लिए संबंधित अफसर के लिए निर्देश लिखते समय अर्पिता बेहद संजीदा नजर आईं।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी का दायित्व निभाना बड़ी जिम्मेदारी है। कागजों पर हस्ताक्षर करने के दौरान उन्हें इस जिम्मेदारी का अहसास हुआ। दरअसल, मिशन शक्ति फेज-05 के तहत मंगलवार को 12वीं की जिला टॉपर छात्रा अर्पिता सिंह को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया

जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर अर्पिता महिला सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर दिखीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा बड़ा विषय है। इस पर हमको मिलकर काम करना चाहिए। प्रतीकात्मक रूप से बनीं एक दिन की जिलाधिकारी अर्पिता सिंह ने कहा कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करके अधिकारी बनना चाहती हैं।

जनता दरबार में जिलाधिकारी की कुर्सी पर एक छात्रा को बैठे देख कई फरियादी भी हैरत में पड़ गए। लेकिन अर्पिता ने जब गंभीरता से उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण का भरोसा दिलाया तो फरियादी संतुष्ट नजर आए। डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के मकसद से अर्पिता सिंह को एक दिन की जिलाधिकारी बनाया गया। इस दौरान प्रशासनिक कामकाज को अर्पिता ने समझा। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई।

अर्पिता ने अमर उजाला को दिया धन्यवाद
एक दिन की जिलाधिकारी बनने पर अर्पिता बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि आईएएस अफसर बनना उनका सपना है। यह अवसर उन्हें अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने से मिला। दरअसल, अर्पिता सिंह ने यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा में प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया था। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाकर देश की सेवा करने की बात कही थी। अमर उजाला ने अर्पिता का साक्षात्कार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अर्पिता ने कहा कि अमर उजाला को धन्यवाद देना चाहती हूं कि इसमें प्रकाशित खबर की वजह से हमें एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। बहुत अच्छा और गर्व का अहसास हो रहा है।

प्रतीक्षा ने महिला थाने का किया निरीक्षण
हिन्दू कन्या पाठशाला की छात्रा प्रतीक्षा सिंह यादव को पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गयी। उन्हाेंने एसपी चक्रेश मिश्रा के सहयोग से जनसामान्य की समस्याएं सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। डांडिया कार्यक्रम व दशहरा, जुलूस इत्यादि की अनुमति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली नगर के महिला थाने का प्रतीक्षा ने निरीक्षण किया। थाने पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई व संचालन के तरीकों की जानकारी ली। फरियादियों की समस्याएं सुनीं। एक दिन की एसपी बनने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रतीक्षा ने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं। शिक्षा के बलबूते इसी मुकाम को हासिल करना चाहती हैं।

संध्या ने सीडीओ की संभाली कमान
एक दिन की सीडीओ के तौर पर छात्रा संध्या मिश्रा ने कमान संभाली। सीडीओ दफ्तर में जनसुनवाई की। इसके बाद विकास भवन का दौरा किया। जिला स्तरीय अधिकारियों के ऑफिस का भी भ्रमण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here