यूपी के सुलतानपुर में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के पैर में गोली लगी है। घायल हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि अभियुक्तों का पीछा करने दौरान इन तीनों अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों अभियुक्तों को गोली लगी है।
Abhigya Times, सुलतानपुर। यूपी के सुलतानपुर में पुलिस ने युवती की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। अखंड नगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। घायल हालत में पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि अभियुक्तों का पीछा करने दौरान इन तीनों अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों अभियुक्तों को गोली लगी है, जिन्हें गिरफ्तार कर के प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
थाना गोसाईगंज क्षेत्र में बीते 21 सितंबर को एक अज्ञात महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम में पता चला कि महिला की हत्या गला दबाने से हुई है। शिनाख्त के बाद पता चला कि महिला का नाम प्रियंका था। एक सितंंबर को थाना कादीपुर में उसकी गुमशुदगी लिखी गई थी।