ममरी। आउटसोर्स कर्मचारियों का स्टाफ कम किए जाने को लेकर हैदराबाद विद्युत उपकेंद्र में चल रहा बिजली कर्मियों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
विद्युत कर्मियों ने बताया ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक उपकेंद्र पर 21 कर्मचारियों का स्टाफ तैनात था। अब पुरानी कंपनी का ठेका निरस्त हो गया है। नई कंपनी वर्ल्ड क्लास से बिजली विभाग का जो अनुबंध हुआ है, उसमें 21 के मुकाबले मात्र 12 कर्मचारी रखे जाने हैं। ऐसे में कर्मचारियों की नौकरी जाने और शेष बचे कम कर्मचारियों से अधिक काम लेने को लेकर सभी कर्मचारी सरकार की नीतियों के विरुद्ध लामबंद हैं।
उनका कहना है कि सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। ऐसे में इलाके के 102 गांवों को बिजली सप्लाई करना व ओटीएस स्कीम को लागू करना चुनौती पूर्ण होगा। आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी से रेगुलर कर्मचारी और अधिकारी भी परेशान हैं। धरने पर धीरेंद्र शर्मा, इंतजार अली, संतोष कुमार, नितिन यादव, अंकित गुप्ता, मोहम्मद हाशिम, हसमत अली, सोनू और कल्लू आदि लोग मौजूद रहे।