लखीमपुर खीरी। किसान आईडी न बनवाने वाले जिले के 5.44 लाख से अधिक किसानों की प्रधानमंत्री सम्मान निधि पर संकट मंडरा रहा है। जनवरी में जारी होने वाली किसान सम्मान निधि उन्हीं किसानों को दी जाएगी, जिनकी किसान आईडी बनी होगी। इतना ही नहीं, आईडी न होने से किसानों को अन्य कई योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा।
किसान आईडी एक ऐसा दस्तावेज है, जो किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करता है। यह कार्ड किसानों की पहचान स्थापित करने और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जिले में किसान आईडी बनवाने के लिए काफी समय से प्रयास चल रहे हैं, लेकिन किसान उसमें रुचि नहीं ले रहा।
जिले में अभी मात्र 12,428 किसानों की ही आईडी है। जबकि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ जिले के 5,56,968 किसानों मिल रहा है।
किसान आईडी न बनवाने वाले किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से वंचित कर दिया जाएगा। अगले महीने में ही योजना की धनराशि जारी होनी है। किसानों को अगर योजना का लाभ लेना है, तो वह जल्द से जल्द अपनी किसान आईडी बनवा लें, ताकि किसी भी योजना से वंचित न रहंे।