लखीमपुर खीरी। अदरक व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट के पांचवें आरोपी के साथ रविवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
26 दिसंबर को अदरक व्यापारी का लखनऊ के थाना पारा निवासी मुनीम अर्शलान राजापुर मंडी समिति से 3.89 लाख रुपये की वसूली कर ई-रिक्शा से वापस लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान वैन सवार पांच बदमाश तमंचे के बल पर 3.89 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लुटेरों अंकित गौतम, आकाश वर्मा, शादाब उर्फ पोलियो और मिथुन सिंह को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 2,72,700 रुपये की नगदी बरामद की थी।
पुलिस घटना के मुख्य आरोपी खीरी के मोहल्ला खत्री टोला निवासी मुन्ना की तलाश में दबिशें दे रही थी। शनिवार की रात सूचना पर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अंबर सिंह की टीम मुड़िया खेड़ा मानपुर रोड पर पहुंची और आरोपी को घेर लिया। आरोपी ने बचाव में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली मुन्ना के बाएं पैर में लगी इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 65,000 रुपया, एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद की है।