लखीमपुर खीरी। कच्चा माल न होने से जिले के दो टीएचआर प्लांट बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से पुष्टाहार का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। प्लांट बंद होने की वजह से समूह की महिलाओं के आगे रोजगार का संकट आ गया है।
जिले में ही पोषाहार तैयार करने और समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नौ ब्लाकों में टेक होम राशन (टीएचआर) प्लांट का निर्माण कराया गया। प्रत्येक प्लांट के निर्माण में करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए गए।
20-20 समूह की महिलाओं को पुष्टाहार तैयार करने के लिए रोजगार दिया गया। इसके एवज में महिलाओं को प्रत्येक माह आठ हजार रुपये पगार मिलती है।
लखीमपुर के रामापुर और नकहा की डीआई देर से जारी होने से पर फिलहाल यह दोनों प्लांट बंद हैं। पिछले एक माह से प्लांट बंद होने का महिलाओं को कुछ भी मिलने वाला नहीं है।