Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर,...

Sitapur News: सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

7
0

महोली (सीतापुर)। महोली-हरगांव मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महमूदपुर निवासी कल्लू (30) बृहस्पतिवार सुबह अपने कुछ साथियों के साथ ट्रैक्टर-ट्राॅली पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहा था। ये सभी मजदूर लकड़ी कटाई का काम करते हैं। बड़ागांव कस्बे में संतोषी मां मंदिर के पास पहुंचते ही चालक ने ट्रैक्टर-ट्राॅली रोक दी। कल्लू मंदिर के बाहर लगी मिठाई की दुकान से प्रसाद खरीदने के लिए पैदल ही रोड पार करने लगा।

इसी दौरान महोली से हरगांव की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। कार चालक वाहन समेत मौके से भाग गया। साथियों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया गया, जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कार की टक्कर से युवक की मौत हुई है। कार चालक अपना वाहन मितौली थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग गया। वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here