Home Bollywood Elvish Yadav की संपत्ति जब्‍त करेगा ईडी! आठ घंटे की पूछताछ में...

Elvish Yadav की संपत्ति जब्‍त करेगा ईडी! आठ घंटे की पूछताछ में स‍िंगर फाजिलपुरिया को लेकर भी हुई पूछताछ

10
0

ईडी ने यू-ट्यूबर एल्विश यादव से गुरुवार को आठ घंटे लंबी पूछताछ की। इस दौरान एल्‍व‍िश से गायक फाजिलपुरिया के गाने में प्रयुक्त सांपों को लेकर भी कई बार सवाल किया गया लेक‍िन वह चुप्पी साधे रहा। सूत्रों के मुताब‍िक एल्विश व गायक फाजिलपुरिया की संपत्तियां जब्त किए जाने की भी तैयारी है। ईडी ने यू-ट्यूब से फाजिलपुरिया व एल्विश की कमाई को लेकर जानकारी भी जुटाई है।

Abhigya Times, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई के गंभीर आरोप से घिरे यू-ट्यूबर एल्विश यादव से गुरुवार को आठ घंटे लंबी पूछताछ की। एल्विश से गायक फाजिलपुरिया के गाने में प्रयुक्त सांपों को लेकर भी कई बार सवाल किया गया पर वह चुप्पी साधे रहा।

ईडी ने इससे पूर्व अगस्त माह में दो बार एल्विश से लंबी पूछताछ की थी। अब उसके विरुद्ध कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किए जाने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि एल्विश व गायक फाजिलपुरिया की संपत्तियां जब्त किए जाने की भी तैयारी है। इसके लिए ईडी ने यू-ट्यूब से फाजिलपुरिया व एल्विश की कमाई को लेकर जानकारी भी जुटाई है। फाजिलपुरिया के जिस गाने में सांप दर्शाए गए थे, उस गाने से लगभग 50 लाख रुपये की कमाई हुई थी। ईडी ने आठ जुलाई को गायक फाजिलपुरिया से भी लंबी पूछताछ की थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here