त्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये के आतंक के बाद गोसाईगंज में एक जंगली जानवर की मौजूदगी ने दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का मानना है कि यह भेड़िया है जबकि वन विभाग का कहना है कि पगमार्क से यह सियार या कुत्ता लग रहा है। लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है
Abhigya Times, लखनऊ। गोसाईगंज के महुरकला में जंगली जीव देखे जाने से दहशत हो गई है। ग्रामीणों ने भेडिय़ां होने की आशंका जताई है, जबकि वन विभाग का कहना है कि पगमार्क से सियार या फिर वह कुत्ते के लग रहे हैं।
गांव व आसपास के निवासियों से सतर्क रहने को कहा गया है और बच्चों को घर से न निकलने देने की अपील की गई है। अगर सियार भी है तो लोगों को सुलतानपुर की घटना को लेकर दहशत है, जिसमे सियार ने बच्ची को मार दिया था।