लखनऊ। गुडंबा के आदिलनगर कॉलोनी स्थित बंद कमरे में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। एक घंटे के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार ने बताया कि गायत्रीपुरम निवासी चंदन सिंह का आदिलनगर में तीन मंजिला मकान है। मकान में फर्रुखाबाद की जागृति मिश्रा समेत कई किरायेदार रहते हैं। जागृति शुक्रवार सुबह गांव गई थीं। सुबह करीब 11:30 बजे पड़ोसियों ने कमरे से धुआं व आग की लपटें निकलती देख पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा और एक घंटे में आग बुझा दी। हालांकि, गृहस्थी जल गई। मंदिर के दीया से आग लगने की आशंका जताई गई है।