लखनऊ। गौतमपल्ली इलाके में बृहस्पतिवार देर रात स्कूटी सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। वह बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहे थे। हादसे के बाद भाग रहे कार चालक को गोमतीनगर इलाके में पुलिस ने पकड़ लिया।
कैसरबाग स्थित ख्यालीगंज लक्ष्मणदास का हाता में रहने वाले अभिराज सोनकर (22) पिता राजेश के साथ डीजे का काम करते थे। चाचा जितेंद्र ने बताया बृहस्पतिवार को भतीजा अभिराज गोमतीनगर से रात करीब एक बजे स्कूटी से लौट रहे थे। गौतमपल्ली स्थित 1090 के पास कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे अभिराज सिर के बल रोड पर गिर गए और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया और मोबाइल से घर वालों को सूचना दी। अस्पताल में अभिराज ने दम तोड़ दिया।
अभिराज ने हादसे के वक्त हेलमेट पहन रखा होता तो शायद जान बच जाती। क्योकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि गोमतीनगर विकासखंड निवासी चालक हादसे के बाद कार लेकर भागने लगा। गोमतीनगर इलाके में क्षतिग्रस्त कार बंद हो गई। पीआरवी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार देख चालक को पकड़ लिया। तभी गौतमपल्ली पुलिस भी पहुंच गई।
अभिराज परिवार में इकलौते थे। उनकी मौत की खबर जब घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मां रजनी व बहन उर्वशी का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता सदमे में हैं।
लखनऊ। पीजीआई इलाके में शुक्रवार सुबह कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद बाइक कार में फंसकर घिसटती चली गई।
सुशांत गोल्फ सिटी के जगनखेड़ा निवासी अमित कुमार (25) दोस्त अनिल कुमार (25) के साथ बाइक से पीजीआई की तरफ जा रहे थे। वृंदावन सेक्टर-12 के पास कार की टक्कर से दोनों छिटक कर दूर जा गिरे। बाइक, कार में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। आरोपी चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दोनों को एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया है। कार के नंबर की मदद से चालक की तलाश की जा रही है।