अचलगंज। मिट्टी खनन को लेकर मंगलवार रात दो गुटों में मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्ष से 17 नामजद सहित 20 पर रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 15 डंपर भी पकड़े हैं।
वहीं, दूसरे पक्ष से गनगौन खेड़ा निवासी बबलू यादव ने भी रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए हुसैन नगर के नवनीत, दरोगाबाग के लल्ली, नवीनमंडी के मनोज समेत सात नामजद और तीन अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने 15 डंपर भी पकड़े हैं और बलवा, हत्या की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है।