Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: नंबर प्लेट पर ग्रीस और मिट्टी पोतकर चल रहे थे...

Unnao News: नंबर प्लेट पर ग्रीस और मिट्टी पोतकर चल रहे थे ओवर लोड डंपर, 22 सीज

6
0

हसनगंज (उन्नाव)। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर एसडीएम और एआरटीओ की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह मौरंग, गिट्टी व अन्य खनिज लदे 22 ओवरलोड डंपर सीज किए। ऑनलाइन चालान से बचने के लिए चालकों ने नंबर प्लेट पर ग्रीस, मिट्टी लगा रखी थी। कुछ ने कपड़ा लपेट रखा था। वाहनों पर 12.10 लाख का जुर्माना लगाया है।

हसनगंज तहसील में लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर लखपेड़ा चौराहे के पास गुरुवार सुबह पांच बजे एसडीएम रामदेव निषाद, एआरटीओ प्रतिभा गौतम ने टीम के साथ खनिज लदे वाहनों की चेकिंग की। टीम को देख चालकों ने वाहन इधर-उधर खड़े कर दिए। एक पेट्रोल पंप व सड़क किनारे खड़े मिले वाहनों में 22 डंपर ओवरलोड पाए गए। इनमें मानक से दो गुना तक मौरंग और गिट्टी लदी मिली। ऑनलाइन चालान से बचने के लिए चालकों ने नंबर प्लेट को छिपा रखा था। किसी ने ग्रीस लगा रखी थी तो किसी ने मिट्टी या कपड़ा बांधा था।

एआरटीओ ने बताया कि 12.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम ने बताया कि वाहनों को पुलिस के सुपुर्द करने के साथ ही खनिज विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। कम माल की बिल्टी पर दो गुना माल लादे मिले इन वाहनों में अतिरिक्त लदे माल के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here