उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूल प्रबंधक महिला टीचर से अभद्र इशारे करता नजर आ रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने पर प्रबंधन ने अपनी सफाई देने के लिए एक और वीडियो वायरल किया जिसमें वह खुद को पाक साफ बता रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले की जांच की बात कही है।
Abhigya Times, उन्नाव। एक स्कूल प्रबंधक का महिला शिक्षिका से अभद्र इशारा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में शिक्षिका आधे समय के लिए प्रबंधक से छुट्टी मांगते हुए दिख रही है। इस बात पर प्रबंधक उससे एक शर्त मानने की बात कह अभद्र इशारा करते हुए दिख रहे है।
हालांकि, प्रबंधक ने वायरल वीडियो को गलत ठहराते हुए बदनाम करने की साजिश बताया है। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने कहा कि आज ही वीडियो देखा है। इसकी जांच करवा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह है पूरा मामला
मंगलवार को वायरल वीडियो में पूरन नगर स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिक्षिका से अभद्र इशारा करते दिख रहे हैं। शिक्षिका के आधे टाइम की छुट्टी मांगे जाने की बात पर वह हंसते हुए एक शर्त मानने का अभद्र इशारा कर रहें हैं।
वहीं, शिक्षिका भी कह रही है कि कौन सी शर्त माननी है सर। इस पर प्रबंधक अपने गाल पर अंगुली रखते हुए गलत इशारा करते हुए दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो पर प्रबंधक ने सफाई में एक दूसरा वीडियो वायरल करवाया, जिसमें वह साबित करने का प्रयास कर रहे हैं कि वह पाक साफ हैं। साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। प्रबंधक द्वारा वायरल दूसरे वीडियो में उनका स्टाफ भी उन्हें अच्छा बताता हुआ दिख रहा है।