Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: पालिका ने नहीं समझा दर्द, जनता ने खुद किया इलाज

Unnao News: पालिका ने नहीं समझा दर्द, जनता ने खुद किया इलाज

1
0

उन्नाव। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने वाले रास्ते इस बार की भी नगर पालिका की कार्ययोजना में शामिल नहीं किए गए। जिम्मेदारों की अनदेखी से परेशान मोहल्ले के लोगों ने अब खुद ही समस्या का समाधान करने की ठान ली। आपस में चंदा करके 27 हजार रुपये जुटाए और नाली व सड़क की मरम्मत शुरू कराई।

शहर के बीच से लखनऊ-कानपुर हाईवे को जोड़ने वाला अनवार नगर और कासिम नगर मार्ग करीब आठ साल से जर्जर हालत में हैं। हैरानी की बात यह है कि नगर पालिका और डूडा ने इन दोनों ही मार्गों पर एक साल पहले कुछ काम कराया लेकिन करीब दो-दो सौ मीटर हिस्सा न बनने से समस्या हल नहीं हुई। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार 15वें वित्त से स्वीकृत हो रहे कामों में इन मार्गों को भी शामिल किया जाएगा। दो दिन पहले स्वीकृत हुई कार्ययोजना में शहर के 57 मार्ग शामिल किए गए लेकिन इन दोनों मार्गों को छोड़ दिया गया।

वर्षों से उम्मीद लगाए अनवार नगर मोहल्ले के लोगों ने पालिका की अनदेखी से परेशान होकर अब अपनी समस्या का खुद ही समाधान तलाश लिया है। वार्ड के मोहल्ला हजीरा, अनवार नगर और भूरीदेवी मंदिर मोड़ के आसपास रहने वाले लोगों ने आपस में चंदा करके सड़क की मरम्मत कराने की ठान ली है। लोगों ने यहां 170 मीटर के दायरे में टूटी नालियों की मरम्मत और गहरे गड्ढे में तब्दील हुए रास्ते में मलबा भरकर उसे समतल कराने का काम शुरू कराया है। यही हाल कासिम नगर मार्ग का भी है। यहां भी लोगों ने सड़क के गड्ढों और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मिट्टी और मलबा डलवाया है।

मोहल्ला हजीरा नगर निवासी मोहम्मद सैफ अली ने बताया कि उम्मीद थी कि इस बार यह मार्ग बन जाएगा, लेकिन पालिका की स्वीकृत हुई कार्ययोजना में यह सड़क शामिल नहीं है। मोहल्ले के लोगों ने आपस में 27 हजार रुपये जमा करके नाली और सड़क की मरम्मत शुरू कराई है। जरूरत होगी तो और चंदा जुटाया जाएगा।
अनवार नगर निवासी मो. यूसुफ ने बताया कि यह मार्ग कई साल से खराब है। कई बार शिकायत की गई। नागरिक सुविधा दिवस में एडीएम के आदेश के बाद भी सड़क नहीं बनाई गई। समस्या का हल न निकलते देख उन लोगों ने चंदा करके इसेठीक करना शुरू किया। जब पालिका में सुनवाई नहीं होगी तो ऐसा करना ही पड़ेगा।
यह मार्ग दो विभागों के बीच फंसने से नहीं बन पा रहा है। दो साल पहले नाली का काम डूडा ने कराया था। इसके बाद कुछ हिस्से में नगर पालिका ने काम कराया था। अधूरे मार्ग का निर्माण इसी वजह से अटका रहा। अब नगर पालिका से फिर मांग की है। अध्यक्ष ने जल्द बनवाने का आश्वासन दिया है।
दोनों ही मार्गों का कुछ हिस्सा न बनने से लोगों को दिक्कत हो रही है। इसकी जानकारी होने के बाद जेई को स्टीमेट तैयार करके उसकी स्वीकृति कराने के लिए कहा है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही निर्माण हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here