Bijli Vibhag Lucknow लखनऊ क्षेत्र के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग की ओर से सूचना दी गई है कि सोमवार को कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है। वहीं बिजली नहीं आने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गर्मी के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं।
Abhigya Times, लखनऊ। इंटीग्रल उपकेंद्र से संबंधित बेहटा में मरम्मत कार्य होने के कारण सीवा गांव, बेहटा गांव व बाजार में सोमवार की सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली संकट रहेगा। जानकीपुरम विस्तार उपकेंद्र से संबंधित सुलतानपुर वृद्धा आश्रम के पास, सुलतानपुर गांव, अलीशानगर, जानकीपुरम में बिजली से जुड़ा मरम्मत होगी।
वहीं अहिबरनपुर डालीगंज उपकेंद्र से संबंधित शिवनगर, पक्का पुल के आसपास बिजली की मरम्मत का काम होगा। दोनों स्थानों पर काम सुबह दस से शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान बिजली उक्त क्षेत्रों में नहीं रहेगी।