Home Uttar Pradesh Lucknow ATM तक ले जाने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर NRI युवती...

ATM तक ले जाने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर NRI युवती से छेड़छाड़, लखनऊ नगर न‍िगम का कर्मचारी सस्‍पेंड

29
0

लखनऊ में नगर निगम के इंदिरानगर जोन-सात कार्यालय में अपने पैतृक मकान का नामांतरण कराने आई अनिवासी भारतीय (एनआरआइ) युवती से राजस्व निरीक्षक (श्रेणी द्वितीय) ने छेड़छाड़ की। एनआरआई युवती की शिकायत पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने आरोपित राजस्व निरीक्षक उदय त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। इस प्रकरण की विस्तृत जांच मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को दी गई है।

Abhigya Times, लखनऊ। तहजीब के शहर पर नगर निगम के कर्मचारी ने अनिवासी भारतीय के साथ छेड़छाड़ कर दाग लगा दिया। इंदिरानगर जोन-7 कार्यालय में अपने पैतृक मकान का नामांतरण कराने आई अनिवासी भारतीय (एनआरआई) से राजस्व निरीक्षक (श्रेणी द्वितीय) ने छेड़छाड़ की। युवती की शिकायत पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने आरोपित राजस्व निरीक्षक उदय त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। इस प्रकरण की विस्तृत जांच मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को दी गई है। निलंबित राजस्व निरीक्षक को उनके कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

युवती की शिकायत की प्रारंभिक जांच जोनल अधिकारी सात आकाश कुमार ने की। जांच में पाया गया कि चार सितंबर को युवती नामांतरण कराने के लिए कार्यालय आई। नामांतरण शुल्क के पैसे निकालने के लिए वह एटीएम बूथ पूछ रही थी। मौका देख राजस्व निरीक्षक ने बाइक से उसका पीछा किया। उसने एटीएम तक ले जाने का झांसा देते हुए युवती को बाइक पर बैठा लिया और सुनसान जगह की तरफ ले गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here