Home Uttar Pradesh Kannauj रात में युवती के पास आया चालक; लाइट बंद कर Sleeper Bus...

रात में युवती के पास आया चालक; लाइट बंद कर Sleeper Bus में ही करने लगा छेड़खानी- लड़की की सूझबूझ से हुआ गिरफ्तार

8
0

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस के चालक ने चलती बस में लखनऊ की एक युवती से छेड़खानी की । पीड़िता ने डायल 112 पुलिस को शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने बस को रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चालक के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है ।

Abhigya Times। दिल्ली से लखनऊ जाते समय स्लीपर बस के चालक ने चलती बस में लखनऊ की युवती से छेड़खानी की। इससे परेशान युवती ने डायल 112 पुलिस से शिकायत की। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सौरिख टोल प्लाजा पर पुलिस ने बस को रुकवा लिया। इसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ शुरू की है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात करीब एक बजे दिल्ली से वैशाली ट्रैवल्स हाजीपुर की स्लीपर बस बिहार सवारियों को लेकर जा रही थी। बस में लखनऊ निवासी 22 वर्षीय युवती भी दिल्ली से अपने घर आने के लिए बैठी थी। बस का मुख्य चालक गोंडा निवासी रिजवान बस चला रहा था। इटावा के पास रिजवान ने दूसरे सहायक चालक को बस दे दी और वह खुद युवती के पास वाली सीट पर बैठ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here