Home Uttar Pradesh Hardoi Hardoi News: एक साथ चार इलेक्ट्रिक बसें हो सकेंगी चार्ज

Hardoi News: एक साथ चार इलेक्ट्रिक बसें हो सकेंगी चार्ज

8
0

हरदोई। प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ने जा रही है। इसी के साथ हरदोई परिक्षेत्र को भी इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। द्वितीय चरण में मिलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के लिए स्टेशन पर चार्जिंग प्वाइंट बनेगा, यहां एक साथ चार बसें चार्ज हो सकेंगी।

प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इनको परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए डिपों में चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। प्रथम चरण में प्रदेश में 120 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जा रहा है। इसमें हरदोई परिक्षेत्र शामिल नहीं है। द्वितीय चरण में हरदोई परिक्षेत्र को 20 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी।

इनकी चार्जिंग के लिए हरदोई स्टेशन पर चार्जिंग प्वांइट बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि द्वितीय चरण में हरदोई परिक्षेत्र को इलेक्ट्रिक बसें मिलने की संभावना है। इससे पूर्व चार्जिंग प्वाइंट बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here