सेवता (सीतापुर)। रेउसा में डीएम के आदेश पर शनिवार को एक शव को क्रब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी के मुताबिक खरौहा गांव निवासी मोहम्मद जफर (25) का शव 25 जुलाई को फर्र गांव में एक आम के बाग में लटका मिला था।
परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। बाद में परिजनों ने जब युवक का मोबाइल आदि चेक किया तो उनको मामला संदिग्ध लगा। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को 77 दिन बाद क्रब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिग आई है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।