सीतापुर। रामपुर कलां क्षेत्र में दो दिन पहले लापता हुई युवती का शव शनिवार शाम संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उसके पिता ने एक युवक पर बेटी को फुसलाकर साथ ले जाने का केस दर्ज कराया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
थानाध्यक्ष नवनीत मिश्र के मुताबिक नेगुलापुर गांव निवासी प्रीति (22) नौ अक्तूबर को घर से लापता हो गई थी। पिता ने रोहित नाम के युवक पर प्रीति को बहलाकर साथ लेकर चले जाने का आरोप लगाया था। 10 अक्तूबर को केस दर्ज कर लिया गया था। शनिवार शाम चार बजे प्रीति का शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर असइसा गांव में खड़ंजे के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव दो दिन पुराना लग रहा है। इसलिए चोट के निशान स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। इधर, परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान होने के साथ ही हत्या की आशंका जताई है।
आरोपी को पकड़ने के लिए लगी टीमें
थानाध्यक्ष नवनीत मिश्र के मुताबिक आरोपी रोहित को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। साथ ही प्रीति व आरोपी के नंबरों की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।