सतर्कता अधिष्ठान ने जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस के दो पूर्व अभियंताओं के घर छापा मारा और उनके अघोषित बैंक लाकरों से 42 लाख रुपये के जेवर और सोने के बिस्किट बरामद किए। विजिलेंस जल्द ही दोनों पूर्व अभियंताओं से इन संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगा। अब विजिलेंस की जांच के बाद बड़े पैमाने पर पकड़ी गई आय से अधिक संपत्ति की जांच आयकर विभाग भी करेगा।
Abhigya Times, लखनऊ। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की छानबीन में जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) के दो पूर्व अभियंताओं सत्यवीर सिंह चौहान व राघवेन्द्र कुमार गुप्ता के अघोषित तीन बैंक लाकरों से 42 लाख रुपये के जेवर व सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं।
विजिलेंस दोनों पूर्व अभियंताओं से जल्द इन संपत्तियों को लेकर नए सिरे से पूछताछ करेगा। विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले की खुली जांच में दोषी पाए गए सीएंडडीएस के पूर्व अधीक्षण अभियंता सत्यवीर सिंह चौहान व अजय रस्तोगी, सहायक अभियंता/परियोजना प्रबंधक राघवेन्द्र कुमार गुप्ता, कमल कुमार खरबंदा व कृष्ण कुमार पटेल के विरुद्ध बीते दिनों भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था।