उन्नाव। शहर के चौधराना मोहल्ले में ट्रांसपोर्टर के मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 16.40 लाख के जेवर-नकदी पार कर दी। घटना के समय बेटा परिवार के साथ महाराष्ट्र गया था। ट्रांसपोर्टर पुरवा स्थित घर में थे। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर वह घर पहुंचे और तहरीर दी।
सदर कोतवाली के चौधराना पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी बस ट्रांसपोर्टर रमेशचंद्र गुप्ता मूल रूप से पुरवा कोतवाली के मोहल्ला शीतलगंज के रहने वाले हैं। उनका बड़ा बेटा अभिषेक गुप्ता उर्फ प्रिंशू और बहू शिल्पी दो बच्चों के साथ 29 अगस्त को दर्शन करने महाराष्ट्र गए थे। रमेशचंद्र पुरवा स्थित घर में थे। पुरानी बाजार स्थित घर में रविवार रात चोर गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
पीड़ित के अनुसार, कमरों और अलमारियों के ताले तोड़कर 1.40 लाख रुपये और करीब 15 लाख कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने गेट का ताला टूटा देखा तो सूचना दी। रमेशचंद्र मौके पर पहुंचे तो सारा सामान और जेवर के खाली डिब्बे बिखरे पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की।
पीड़ित ने कोतवाली में 16.40 लाख रुपये के जेवर-नकदी चोरी होने की तहरीर दी है। हालांकि घटना के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 40 लाख की चोरी होने की बात कही थी। दोपहर बाद पुलिस को तहरीर दी गई है। किला चौकी इंचार्ज राजेश दीक्षित ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। पीड़ित के बेटे-बहू दर्शन करने गए हैं। उनके लौटने पर पूरी जानकारी हो पाएगी। बताया कि घटना की जांच की जा रही है।