Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: युवक से मोबाइल लूट कर भागे बाइक सवार

Unnao News: युवक से मोबाइल लूट कर भागे बाइक सवार

10
0

अचलगंज। ड्यूटी से घर लौट रहे साइकिल सवार युवक से बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीनकर भाग निकले। पुलिस जांच में जुटी है।

हड़हा गांव निवासी अंकुर बाजपेई कस्बे की एक दुकान में नौकरी करते हैं। रविवार रात नौ बजे दुकान बंद होने के बाद अंकुर साइकिल से घर जा रहे थे। कस्बे के बाहर सैनिक अस्पताल के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने अंकुर को जबरन रोका और तलाशी ली। रुपये न मिलने पर मोबाइल लूटकर भाग निकले।
पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। इससे पहले 22 अगस्त को कस्बे के धर्मकांटा के कर्मचारी सुनील से भी अचलगंज-लालगंज मार्ग पर जंगलेश्वर मंदिर के पास मोबाइल और 10,500 रुपये लूट लिए गए थे। पुलिस अब तक लुटेरों का पता नहीं लगा पाई है। थानाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here