सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन डीएम चौराहा से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तिराहा होते हुए सोल्जर बोर्ड चौराहा तक टीम ने नाला और सड़क के मध्य फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। टीम ने हरियाली के नाम पर फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के साथ ही दुकानों के ऊपर नाला के बाहर तक डाले गए टीन शेड को भी हटवा दिया। कई दुकानदारों ने तो, टीम से बचने के लिए स्वयं ही टीन शेड आदि हटा लिए। शहर को साफ-सुथरा बनाने की प्रशासन ने कवायद एक बार तेज की है। जलभराव और आवागमन में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाए जाने का अभियान शुरु कराया है। दूसरे दिन अभियान में अधिकारियों की टीम ने डीएम चौराहा से जेल रोड पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तिराहा और यहां से सोल्जर बोर्ड चौराहा तक नाला से मार्ग के मध्य फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवा दिया।