Home Uttar Pradesh Hardoi Hardoi News: पानी की मोटर में करंट उतरने से महिला की मौत

Hardoi News: पानी की मोटर में करंट उतरने से महिला की मौत

21
0

हरपालपुर। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर पंजा गांव में पानी की मोटर में करंट उतरने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसे सीएचसी हरपालपुर लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

श्यामपुर पंजा गांव निवासी अमित की पत्नी गोल्डी (35) रविवार दोपहर मोटर से पानी भरने गई थी। मोटर में इसी दौरान बिजली का करंट उतर आया और इसकी चपेट में गोल्डी आ गई। करंट लगने से गोल्डी गंभीर रूप से झुलस गई। पड़ोसियों ने उसे हरपालपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां उसकी मौत हो गई। परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री है। मायका मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बलेहरा गांव में है। सीएचसी प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि करंट लगने से मौत हुई है।

गोल्डी के पति अमित के चचेरे मामा की उन्नाव में रविवार देर रात मौत हो गई थी। अमित उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गया था, जबकि दूसरी तरफ मृतका की सास किरन एक छठी के कार्यक्रम में गई हुई थी। इस कारण गोल्डी और बच्चे ही घर में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here