Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

Sitapur News: हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

2
0

मिश्रिख (सीतापुर)। पिटाई से बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि 13 मार्च की रात ग्राम टिपोना मजरा बढ़ैया में सीताराम के रिश्तेदार पड़ोसी प्रेमचंद्र और उसके पुत्र रामसजीवन के घर के सामने गलती से पानी गिरा देते हैं। इसको लेकर प्रेमचंद्र और उसका पुत्र सीताराम को बुरी तरह से पीटते हैं।

आरोपी सीताराम के परिजनों को भी घर में घुसकर पीटते हैं। परिजन सीताराम को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाती है। मौत के बाद केस में हत्या की धारा को बढ़ा दिया गया है। आरोपी प्रेमचंद्र और उसके पुत्र रामसजीवन को इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की निशानदेही पर एक बांका व एक हंसिया बरामद कर ली गई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here