UP News उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करोड़ों की ठगी के आरोपी रियल एस्टेट कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह एक साल पहले दुबई भाग गया था। पुलिस ने बताया कि पांच अलग-अलग कंपनी बनाकर लोगों को फ्लैट और दुकान बेचने के नाम पर ठगी की गई थी।
Abhigya Times, लखनऊ। हजरतगंज पुलिस ने सोमवार को करोड़ों की ठगी के आरोपित रियल एस्टेट कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। वह एक वर्ष पहले दुबई भाग गया था। आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया कि पांच अलग-अलग कंपनी बनाकर लोगों को फ्लैट और दुकान बेचने के नाम पर ठगी की गई थी। आरोपित को भदोही में गोपीगंज के नजरबाग स्थित फ्लैट से पकड़ा गया। उस पर हजरतगंज समेत अन्य थानों में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित जुनैद अहमद खान है।