Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: नौ ग्राम पंचायतों में सहायक पद के लिए आए 41...

Unnao News: नौ ग्राम पंचायतों में सहायक पद के लिए आए 41 आवेदन

19
0

पुरवा। विकासखंड की नौ ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे सहायक के पद के लिए 41 आवेदन आए हैं। चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयन मेरिट के आधार पर होगा।

पुरवा विकासखंड की नौ पंचायतों बेवलमंशाखेड़ा, टोपरा, छूलामऊ, मुहीद्दीनपुर, उचगांवसानी, पुरंदरपुर,चमियानी, फतेहगंज व बनिगांव में रिक्त सहायक पद के लिए 41आवेदन पत्र जमा हुए हैं। इन गांवों में आठ माह से पंचायत सहायक नहीं हैं। एडीओ पंचायत अनिल राना ने बताया कि पंचायत सहायकों के त्याग पत्र देने से पद खाली चल रहे हैं। इन स्थानों पर रोजगार सेवक व सचिव व्यवस्था देख रहे हैं। अब तक 41 आवेदन आए हैं। 21 जुलाई तक जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति आवेदन पत्रों की जांच करेगी। फिर 22 से 24 जुलाई के बीच नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। अन्य ग्राम पंचायत अढौली व उचगांव किला में अभी एक माह पहले ही सहायकों ने त्यागपत्र दिया है। इसकी सूचना मुख्यालय को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here