UP News कन्नौज में एक दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और उनका पोता घायल हो गया। दीवार गिरने से यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद नगर पंचायत हरकत में आई और कस्बे की कई जर्जर इमारतों को चिन्हित कर उन्हें बुलडोजर से ढहा दिया गया। इस कार्रवाई का मकसद भविष्य में होने वाले हादसों को रोकना है।
Abhigya Times, तालग्राम। दीवार से दबकर बाइक सवार वृद्धा की मौत व नाती के घायल होने के बाद नगर पंचायत सक्रिय हो गई। दूसरे दिन कस्बा की कई जर्जर इमारतों को चिन्हित कर उन्हें बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया। शनिवार शाम मुहल्ला बजरिया में बाइक सवार लालू राठौर नानी रामश्री के साथ जर्जर दीवार की चपेट में आ गए थे।
लोगों ने दोनों को दीवार के मलबे से निकाल कर तालग्राम सीएचसी में भर्ती कराया था। वहां चिकित्सक ने रामश्री को मृत घोषित कर दिया था। गंभीर हालत में लालू राठौर को तिर्वा के भीमराव रामजी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था।