कन्नौज जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मृत दर्शायी गई वृद्ध महिला सीडीओ के पास पेंशन दिलवाने की गुहार लेकर पहुंचती है। एक 74 वर्षीय वृद्ध महिला ने पांच महीने से पेंशन नहीं मिल रहा था। महिला का आरोप है कि सचिव ने उन्हें मृत घोषित कर पेंशन रोक दी है। सीडीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Abhigya Times, कन्नौज। Old Age Pension: पेंशन न मिलने से परेशान 74 वर्षीय वृद्ध महिला शुक्रवार को सीडीओ कार्यालय पहुंची। वहां सीडीओ से कहा कि साहब मैं जिंदा हूं, इससे मुझे पेंशन दिलवा दीजिए।
सचिव ने उन्हें मृत दिखाकर पांच माह से वृद्धा पेंशन को बंद करा दिया। इससे उनके सामने आर्थिक संकट है। सीडीओ ने तत्काल सचिव से स्पष्टीकरण मांगते हुए बुजुर्ग महिला की पेंशन शुरू कराने के निर्देश दिए।