Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: एसएनसीयू में भर्ती बच्चा बदलकर मृत देने का आरोप लगा...

Unnao News: एसएनसीयू में भर्ती बच्चा बदलकर मृत देने का आरोप लगा परिजनों का हंगामा

1
0

उन्नाव। जिला महिला अस्पताल की न्यू सिक बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती नवजात बच्चे ने 13वें दिन दम तोड़ दिया। इसकी सूचना परिजनों को हुई तो उन्होंने बच्चा बदलकर मृत देने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। सीएमओ ने शक दूर करने के लिए पुलिस से शिकायत करके पोस्टमार्टम और डीएनए जांच कराने की सलाह दी, जिसके बाद परिजन शांत हुए।

अचलगंज क्षेत्र के मरोई गांव मजरा दुबराखेड़़ा निवासी आशीष गौतम की पत्नी कंचन देवी को 17 जनवरी को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने एंबुलेंस से जिला महिला अस्पताल पहुंचाया। 18 जनवरी की सुबह सात बजे कंचन ने बेटे को जन्म दिया। प्रसव के बाद डॉक्टरों ने बच्चे का वजन कम होने और पल्स धीमी होने की बात कहते हुए एसएनसीयू में रेडिएंट वार्मर पर रखने की जरूरत बताई। इस पर बच्चे के पिता आशीष की सहमति पर उसे एसएनसीयू में भर्ती किया गया, जबकि मां कंचन को एनआरसी में भर्ती कराया गया।

शुक्रवार सुबह छह बजे डॉक्टरों ने परिजनों को बच्चे की हालत गंभीर होने और सांस लेने में दिक्कत होने की जानकारी दी। कुछ ही देर में बच्चे की मौत होने की बात बताई और बच्चे को ले जाने के लिए कहा। कंचन, करोवन गांव निवासी उनकी मां सरजू देवी व अन्य परिजनों ने बच्चा उनका न होने की बात कहकर शव लेने से मना कर दिया। मृत बच्चे के हाथ में लगा टैग और जन्म के समय का निशान न होने की बात कहकर किसी और का मृत बच्चा देने का आरोप लगाया। कई घंटे चले हंगामे के बाद महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम पहुंचीं और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन, मृत बच्चा उनका होने से इन्कार करते रहे और शव लेने को तैयार नहीं हुए।

इसके बाद परिजनों ने सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश से लिखित शिकायत की तो सीएमओ ने आशंका को दूर करने के लिए सीसीटीवी फुटेज जांचने और फिर भी आश्वस्त न होने पर पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर डीएनए जांच कराने की सलाह दी। शाम पांच बजे परिजन फिर जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम और डीएन सैंपल के लिए भेजा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here