Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: हाईवे पर वाहन की टक्कर से महिला सिपाही की मौत

Unnao News: हाईवे पर वाहन की टक्कर से महिला सिपाही की मौत

1
0

सोनिक। हाईवे पर सोनिक में बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास जाम के दौरान वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला सिपाही की मौत हो गई। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला दुर्ग व कस्बा दुर्गा की मूल निवासी शिल्पी सिंह (30) अशोक सिंह लखनऊ में सिपाही के पद पर तैनात थीं। वह काफी समय से लखनऊ के थाना मानसनगर के अनुपम नगर भोलाखेड़ा में मकान बनाकर रह रही थीं। शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह स्कूटी से लखनऊ की ओर जा रही थीं। दही थानाक्षेत्र के निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास के सामने डायवर्जन प्वाइंट पर पहुंची थीं, तभी वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

घटना के बाद यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पीआरवी के सिपाहियों ने शव को उठाने की जहमत नहीं उठाई। वह इधर-उधर टहलते रहे, एसओ संजीव कुशवाहा को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और शव जिला अस्पताल भेजा। दही थानाध्यक्ष ने मृत महिला सिपाही किस जिले में और किस थाने में तैनात थीं, इसका पता नहीं चल सका है। लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here