Home Uttar Pradesh Lucknow बच्चों से भरी स्कूली वैन अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी, कई...

बच्चों से भरी स्कूली वैन अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी, कई बच्चे घायल; अक्सर तेज वाहन चलाता था ड्राईवर, पहले भी हुई थीं शिकायतें

9
0

लखनऊ के मुजफ्फर खेड़ा गांव में एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। वैन चालक की तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वैन चालक पहले भी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता था जिसकी शिकायत की जा चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Abhigya Times, लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र के मुजफ्फर खेड़ा गांव में आज एक बड़ा हादसा सामने आया, जब सेंट मैरी पब्लिक स्कूल की एक अनियंत्रित वैन एक मकान में जा घुसी। बताया जा रहा है कि वैन चालक ने वैन को तेज गति से चला रखा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

वैन में सवार स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे, लेकिन कई बच्चों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे परिजनों में भारी नाराजगी देखी गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here