Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: 64 उद्यमियों ने 80 स्टॉल लगाकर दिखाए उत्पाद

Unnao News: 64 उद्यमियों ने 80 स्टॉल लगाकर दिखाए उत्पाद

4
0

अचलगंज। इंडियन फुटवियर कंपोनेंट्स मैनुफक्चर्स एसोसिएशन (इफकोमा) की दो दिवसीय शूटेक प्रदर्शनी के पहले दिन स्वदेशी तकनीक पर आधारित मशीनों व अन्य उत्पादों ने लोगों को आकर्षित किया। इस दौरान चर्म उद्योग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उद्यमियों को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। बंथर स्थित केएलसी परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ सुपर हाउस ग्रुप के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन, चर्म निर्यात परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र जालान एवं वाणिज्य मंत्रालय की निदेशक सबीहा रिजवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
प्रदर्शनी में कानपुर के अलावा चेन्नई, दिल्ली,गुरुग्राम, बंगलौर आदि के 64 उद्यमियों ने 80 स्टाॅल लगा कर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में स्वदेशी तकनीक पर आधारित मशीनें व अन्य उत्पाद काफी संख्या में दिखे।

यहां पर सुपर हाउस के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने सूटेक के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी तक सुना था कि प्यासा कुएं के पास जाता है। शूटेक प्रदर्शनी ने देश के अलग अलग शहरों ने स्थापित चर्म उद्योगों को एक स्थान पर ला दिया है। यहां पर एक ही स्थान पर चर्म उत्पाद में प्रयोग आने वाली वस्तुएं उपलब्ध करा रहा है। कहा कि अभी तक हम लोग विदेशी वस्तुओं पर निर्भर थे।

आज काफी हद तक स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे लागत में कमी आई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसी परिसर में एक डिजाइनर प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध होगा। अध्यक्ष राजेंद्र जालान ने कहा कि सरकार ने 2025 तक 49 बिलियन डॉलर निर्यात का लक्ष्य रखा है।

जिसमें 26 बिलियन केवल चर्म उत्पाद का हिस्सा है। कहा कि चर्म उद्योग में आने वाला समय भारत का है। ऑर्डिनेंस के प्रबंधक अनिल रंगा ने बताया कि कानपुर के चर्म उद्योग के सहयोग से आज हम दस लाख जोड़ी जूते सेना को आपूर्ति करने में सक्षम हुए हैं।
इस दौरान राकेश सूरी, प्रदीप अग्रवाल, असद इराकी, करण सेठ, अमित जैन, पल्लवी दुबे व संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here