हरपालपुर। कटरी के बाशिंदों के लिए राहत भरी खबर है। बिलग्राम-सांडी-अल्हागंज राज्य राजमार्ग से किलोमीटर संख्या 26 से पलिया बेड़ीजोर होते हुए कड़हर तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।
सिंगल लेन की यह सड़क दो लेन की बनाई जाएगी। 12 .56 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण पर 43,93,40,000 रुपये खर्च होंगे। इससे फर्रुखाबाद जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। मार्ग का निर्माण होने से 50 गांवों के लगभग एक लाख लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। पलिया बेड़ीजोर-कड़हर मार्ग दुर्दशाग्रस्त है। इसके कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लोगों को राहत दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शासन को इस मार्ग का निर्माण दो-लेन में कराने के लिए भेजा था। शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
सड़क के निर्माण के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। इससे एक लाख लोगों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकसित हो रहा है। -माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, क्षेत्रीय विधायक