मैलानी। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ-मैलानी रेलमार्ग पर लंबे रूट की मालगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाने से यात्री ट्रेनें घंटों लेट होने लगी हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। शनिवार को डॉलीगंज-मैलानी पैसेंजर भी सवा दो घंटे देरी से रात दो बजे पहुंची।
दिसंबर माह की शुरुआत से रेलवे ने लखनऊ-मैलानी मार्ग पर साधारण मालगाड़ियों के साथ लांग हाल मालगाड़ियों का संचालन भी शुरू कर दिया है। इससे पैसेंजर ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार होने लगी हैं। एक तो इस रेलमार्ग पर सिंगल रेलपथ है, ऊपर से मालगाड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
शनिवार को ट्रेन नंबर 05088 डॉलीगंज-मैलानी पैसेंजर निर्धारित समय से सवा दो घंटे देरी से रात सवा दो बजे मैलानी पहुंच सकी, जिससे यात्रियों को सर्दी के मौसम में बेहद परेशानियां हुईं। ट्रेन में सवार मैलानी के स्टेशन चौराहा पर फल की दुकान करने वाले शिव कुमार ने बताया कि डॉलीगंज से ट्रेन ठीक समय पर रवाना हुई।
लखीमपुर पहुंचने पर इसे एक घंटा खड़ा कर सीतापुर की ओर से मैलानी के लिए एक लांग हाल मालगाड़ी को पास किया गया। इसके बाद बांकेगंज में ट्रेन को दो घंटे खड़ा कर दिया गया। पता चला कि मैलानी में लांग हाल मालगाड़ी खड़ी है। मैलानी में लाइन खाली न होने से बांकेगंज में ट्रेन खड़ी कर दी गई।