Home Uttar Pradesh Lucknow Lucknow News: धर्म स्थल तोड़ने के विरोध में दिया धरना, विस्थापन का...

Lucknow News: धर्म स्थल तोड़ने के विरोध में दिया धरना, विस्थापन का मिला आश्वासन

2
0

ऊंचाहार (रायबरेली)। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। महाकुंभ के चलते हाईवे निर्माण तेज गति चल रहा है। इसके लिए रास्ते में पड़ने वाले मकान, दुकान सहित धर्म स्थलों को हटाया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर चड़रई चौराहे के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर को हटाने के लिए एनएचएआई की टीम पहुंची। मंदिर तोड़ने की कोशिश करते ही उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुधीर कुमार पांडेय मंदिर में ही धरने पर बैठ गए। सूचना के बाद मौके पर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, सीओ अरुण कुमार नौहवार, कोतवाल संजय कुमार गदागंज व जगतपुर पुलिस के साथ पहुंचे। एसडीएम ने उन्हें बताया कि मंदिर को पूरे भुसई में विस्थापित किया जा रहा है। वहां मंदिर का निर्माण चल रहा है। शिवलिंग की स्थापना वहीं कराई जाएगी। इसके बाद वह मान गए। उसके बाद मंदिर हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि धरने जैसी कोई बात नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here