रायबरेली। सर्द मौसम में ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। ट्रेनें समय की पटरी से उतरने लगी हैं। इससे यात्रियों को ठंड में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस और बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रद्द रही। लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस पौने चार घंटे विलंब से आई, क्योंकि इसे लखनऊ से ही तीन घंटे देरी से चलाया गया था।
देहरादून-बनारस जनता मेल दो घंटे, चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस पौने दो घंटे विलंब से आई। सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस रायबरेली स्टेशन पर एक घंटे तो लक्ष्मणपुर स्टेशन पर डेढ़ घंटे देर से पहुंची। रास्ते में रफ्तार धीमी रही और देर तक रोका भी गया। दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस, आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस, प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर एक घंटे और प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, प्रयागराज-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, बनारस-देहरादून जनता मेल, प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस पौन घंटे विलंब से पहुंची। प्रयागराज-गोरखपुर वंदेभारत और बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस आधे घंटे देर से आई।
बृहस्पतिवार को देर रात प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर ढाई घंटे, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस दो घंटे, प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से आई। वाराणसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और जौनपुर से रायबरेली आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पौन घंटे विलंब से पहुंची। नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और कानपुर-रायबरेली पैसेंजर आधे घंटे देर से आई। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे की वजह से कई ट्रेनें पहले से रद्द कर दी गई थीं। विलंब से आने वाली ट्रेनें भी पिछले स्टेशनों से लेट हुई हैं। लंबी दूरी की ट्रेनें ज्यादा प्रभावित रहती हैं।