हसनगंज। वृद्ध चाची की डंडे से पीट कर हत्या करने वाले भतीजे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच स्थानों पर दबिश दी। हालांकि वह हत्थे नहीं चढ़ा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने खेत में अंतिम संस्कार किया। एहतियात के तौल पर गांव में पुलिस तैनात है।
हसनगंज कोतवाली के रफीगढ़ी गांव निवासी श्यामकली (70) बुधवार सुबह 10 बजे ऊंचगांव निवासी बहन के बेटे दिनेश की मदद से किराये के टैंकर से अपने तीन बीघा आम के बाग की धुलाई करा रही थीं। इससी दौरान बाबू सिंह मौके पर पहुंचा और फसल बेचने की बात पर श्यामकली से विवाद करने लगा। इस दौरान बाबू सिंह ने पास में रखा डंडा उनके सिर पर मार दिया। लखनऊ ट्रामा सेंटर में मृत घोषित होने के बाद गुरुवार को शव गांव पहुंचा। बेटियों ने खेत में ही शव दफन कराया। मृतका की नातिन पूनम ने हत्यारोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। गांव में भी पुलिस बल तैनात है।