Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: बुखार पीड़ित युवक में डेंगू की पुष्टि, 16 और भर्ती

Unnao News: बुखार पीड़ित युवक में डेंगू की पुष्टि, 16 और भर्ती

1
0

उन्नाव। डेंगू का कहर जिले में लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में एक बुखार पीड़ित युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है।

हसनगंज क्षेत्र के सुब्बाखेड़ा निवासी 28 साल के युवक को कई दिन से बुखार आ रहा था। इसके बाद उन्होंने सीएचसी में खून की जांच कराई। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई। संक्रामक रोग विभाग की नोडल अधिकारी डॉ.अंकिता सिंह ने बताया कि अभी तक जिले में 40 बुखार पीड़ित डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।
वहीं, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को बुखार पीड़ित 16 मरीजों को भर्ती किया गया। मलेरिया और डेंगू की आंशका पर भर्ती मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। सीएमओ डॉ.सत्य प्रकाश ने बताया कि संक्रमितों के घर के आसपास कीटनाशक छिड़काव कराने और जांच के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here