Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: दिवाली तक कानपुर-लखनऊ हाईवे के गड्ढों से मिल जाएगी निजात

Unnao News: दिवाली तक कानपुर-लखनऊ हाईवे के गड्ढों से मिल जाएगी निजात

7
0

उन्नाव। दिवाली तक कानपुर-लखनऊ हाईवे चकाचक हो जाएगा। सड़कों के गड्ढे भरने के लिए एनएचएआई ने कवायद शुरू कर दी है। जाजमऊ की तरफ से सड़क के गड्ढे भरने काम शुरू किया गया है। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट का सुधार भी जारी है। हादसों को रोकने के लिए पीली पट्टी, रोड साइन और झाड़ियों की सफाई कराई जा रही है।

जिले में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर ब्लैक स्पॉट से हो रहे हादसों की समस्या को  23 सितंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। संज्ञान लेते हुए एनएचएआई ने लखनऊ-कानपुर हाईवे की सड़क की मरम्मत शुरू कराई है। वहीं, चिह्नित हुए हाईवे के 16 ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना बाहुल्य स्थान) के सुधार का भी काम शुरू हुआ है। इसके साथ ही आजाद मार्ग, गदनखेड़ा, गहिरा सहित अन्य स्थानों पर हादसों को रोकने के लिए मार्ग संकेतक और सड़क पर सफेद व पीली पट्टी बनाकर संकेतक बनाए जा रहे हैं ताकि वाहन चालकों को रोड क्रॉसिंग, मोड़ आदि की जानकारी हो सके। सभी चौराहों और तिराहों के आसपास झाड़ियों की कटाई, छंटाई भी जारी है।

अभी तक बारिश की वजह से हाईवे की की मरम्मत नहीं हो पा रही थी, अब गड्ढे भरने का काम शुरू करा दिया गया है। साथ ही सभी चौराहों, तिराहों और दुर्घटना बाहुल्य अन्य स्थानों का भी सुधार कराया जा रहा है।

अभय कुमार-इंजीनियर, एनएचएआई

हाईवे के नवीनीकरण का टेंडर हो गया है। एक एजेंसी को पांच साल के लिए 95 करोड़ का ठेका दिया गया है। कानपुर से लेकर लखनऊ तक खराब हो चुकी सड़क को अत्याधुनिक मशीनों से उखाड़ कर दोबारा बनाया जाएगा। जहां पर मिट्टी में नमी है वहां गहराई में कंक्रीट और सीमेंट भरी जाएगी। पूरी सड़क, डिवाईडर, मार्ग प्रकाश और सुंदरीकरण भी कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here