रायबरेली। जिला महिला अस्पताल में डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड (डीएनबी) के तीन वर्षीय कोर्स की पढ़ाई के लिए बुधवार को महिला डॉक्टर ने जॉइन किया। चिकित्सक मिलने से प्रसूताओं को इलाज में सुविधा मिलेगी। जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर पढ़ाई के साथ ही प्रसव भी कराएंगी।
जिला पुरुष अस्पताल के साथ ही महिला अस्पताल को भी डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड (डीएनबी) के तीन वर्षीय कोर्स कराने के लिए चुना गया है। पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद बुधवार को डॉ. रेनू मौर्या ने महिला अस्पताल पहुंचकर जॉइन कर लिया। वे तीन साल तक यहां डीएनबी की पढ़ाई के साथ ही प्रसूताओं को चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराएंगी।
दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद एक और महिला चिकित्सक मिलने की उम्मीद है। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. निर्मला साहू का कहना है कि जूनियर रेजिडेंट के रूप में डॉ. रेनू मौर्या ने जॉइन किया है। एक और चिकित्सक मिलने के बाद प्रसूताओं को राहत मिली है।
बाल रोग विशेषज्ञ ने भी किया जॉइन
जिला पुरुष अस्पताल में डीएनबी का कोर्स करने के लिए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशलेंद्र कुमार ने भी यहां पहुंचकर जॉइन किया है। नाक, कान, गला और मेडिसिन विभाग में भी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर आने वाले हैं। सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि पहले चरण की काउंसिलिंग हुई है। एक चिकित्सक ने जॉइन किया है। कई और चिकित्सक अस्पताल को मिलेंगे। जल्द ही डीएनबी की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी।