यूपी की हरदोई पुलिस ने एक अगस्त को पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। भागते समय एक बदमाश गिरकर घायल भी हो गया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ कर सभी को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में इख्तियार पर 25 हजार का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं।
Abhigya Times, हरदोई। एक अगस्त की रात पुलिस टीम पर फायर कर भागे पांच बदमाशों को मंगलवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भागते समय एक बदमाश गिरकर घायल भी हो गया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ कर सभी को जेल भेज दिया।
पिहानी कोतवाल सुनील कुमार दुबे ले बताया कि एक अगस्त की रात पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार पांच संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया था। बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया था। पुलिस टीम के फायर करने पर बाइक मोड़ते समय गिरने पर पिहानी के ग्राम गंजवाखेड़ा का रत्नेश उर्फ राजू, पंडरवा का नसीम को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि अन्य साथी फरार हो गए थे।